बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव टण्डेरा में कर्ज से परेशान एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पुखराज सिंह ने अपनी पत्नी रमेशिया और दो बेटियों के साथ मिलकर घर में रखी सल्फास की गोलियां खा लीं.
घटना सुबह उस समय हुई जब पुखराज का बेटा मजदूरी के लिए घर से निकल गया. घर में किसी और सदस्य की मौजूदगी न होने के कारण कुछ समय बाद पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
परिवार ने खाई सल्फास की गोलियां
सूचना मिलते ही 112 पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची और सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर ले जाया गया. वहां से हालत गंभीर होने पर बिजनौर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान रमेशिया और 19 वर्षीय बेटी अनीता की मौत हो गई. पुखराज और उसकी दूसरी बेटी सीतो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है.
पत्नी और बेटी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
एसपी अभिषेक झा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुखराज ने गांव के 25-30 लोगों से करीब छह लाख रुपये उधार ले रखा था. वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था. इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा है कि क्या कर्ज किसी समूह से लिया गया था और क्या परिवार पर कोई दबाव बनाया जा रहा था.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)