scorecardresearch
 

UP: इटावा लॉयन सफारी में खुशखबरी, शेरनी रूपा ने चार शावकों को दिया जन्म, मां और शावक पूरी तरह स्वस्थ

इटावा सफारी पार्क में 21 अप्रैल की रात शेरनी रूपा ने चार शावकों को जन्म दिया. इससे पहले 16 मार्च को शेरनी नीरजा ने भी तीन शावकों को जन्म दिया था. पार्क में अब कुल 22 एशियाटिक शेर हो गए हैं. शावकों की देखरेख CCTV से की जा रही है, पर्यटक इनकी एक झलक पाने को उत्साहित हैं.

Advertisement
X
शेरनी रूपा ने 4 शावकों को दिया जन्म
शेरनी रूपा ने 4 शावकों को दिया जन्म

इटावा सफारी पार्क में खुशखबरी का माहौल है. 21 अप्रैल की रात को शेरनी रूपा ने चार शावकों को जन्म दिया है. सफारी पार्क के निदेशक अनिल पटेल ने जानकारी दी कि पहला शावक रात 12:35 बजे, दूसरा 1:42 बजे, तीसरा सुबह 5:59 बजे और चौथा सुबह 9:10 बजे पैदा हुआ.

शेरनी रूपा की मेटिंग नवंबर माह में बब्बर शेर कान्हा से हुई थी. इससे पहले भी रूपा ने 3 सितंबर 2023 को एक शावक को जन्म दिया था. उस समय शावक को मां ने दूध नहीं पिलाया, जिस कारण उसे कीपर्स और डॉक्टरों की निगरानी में पाला गया. इस बार भी सीसीटीवी के जरिए शावकों और शेरनी पर नजर रखी जा रही है. शावक मां का दूध पीने की कोशिश कर रहे हैं.

शेरनी रूपा ने चार स्वस्थ शावकों को जन्म दिया

इस मामले पर डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि कभी-कभी शेरनी अपने बच्चों को नहीं पालती है. ऐसे में बच्चों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखनी पड़ती है. जब उनकी आंखें खुलती हैं, तब जाकर कुछ राहत मिलती है. इससे पहले 16 मार्च को शेरनी नीरजा ने भी तीन शावकों को जन्म दिया था, जो पूरी तरह स्वस्थ हैं और मां उनका पालन-पोषण कर रही है.

Advertisement

इटावा लॉयन सफारी पार्क में 21 शेर हैं 

इटावा सफारी पार्क उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां एशियाटिक शेरों को प्राकृतिक वातावरण में खुले में देखा जा सकता है. यहां 22 एशियाटिक बब्बर शेर, 20 तेंदुए, 6 भालू और सैकड़ों हिरण, चीतल और सांभर हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement