उत्तर प्रदेश के एटा में जमीन से निकली प्राचीन पुश्तैनी तिजोरी का आखिरकार राज खुल ही गया. अधिकारियों के सामने वीडियोग्राफी करवाते हुए पुरानी तिजोरी का ताला खुलवाया गया. ताला खोलने के बाद तिजोरी से एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक चांदी का मंगलसूत्र और कुछ कागजात निकले. तिजोरी से जो सामान निकला, उसे मकान मालिक को सौंप दिया गया. तिजोरी का ताला खुलते समय आस-पास के मकानों की छत पर लोगों की भीड़ जमी रही.
निराधार निकले कयास
एटा में पुराने खंडहर हो चुके मकान की नींव खुदाई के दौरान प्राचीन तिजोरी निकली थी, जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्र की भीड़ जमा हो गई थी. हर कोई तिजोरी के अंदर स्वर्ण आभूषण और सोने चांदी के सिक्के निकलने के कयास लगाता रहा. तिजोरी निकलने की खबर स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर उसे कब्जे में ले लिया, फिर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी.
अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया तिजोरी का ताला
मिरहची के जिन्हेंरा गांव में निकली तिजोरी की सूचना पुलिस ने जब जिला प्रशासन को दी तो जिलाधिकारी ने एसडीएम और तहसीलदार सदर की टीम बनाई. डीएम ने टीम के सामने तिजोरी खोलने का आदेश दिया. शुक्रवार दोपहर अधिकारी गांव पहुंचे और अपने सामने वीडियोग्राफी करवाते हुए तिजोरी खुलवाई. तिजोरी में रखे सामान की लिस्ट बनाकर मकान मालिक के सुपुर्द कर दिया.
तिजोरी से नकला था यह सामान
तहसीलदार सादर चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि तिजोरी का ताला खुलवाने पर उसमें एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक चांदी का मंगलसूत्र और कुछ पुराने कागजात निकले, जिन्हें लिस्टिंग करते हुए गृह स्वामी के सुपुर्द कर दिया है.
पुराने जमींदार परिवार की है तिजोरी
मिरहची के पुन्हेरा गांव में खुदाई में निकली तिजोरी जिस परिवार की थी, उनके पूर्वज पुराने जमींदार थे. उन्होंने मिरहची में 100 बीघा जमीन स्कूल को दान में दे दी थी, लेकिन अब उस परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति खराब है. पुश्तैनी मकान भी खंडहर होकर गिर चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना के दौरान स्वीकृत आवास बनाने के लिए नींव की खुदाई हो रही थी.
(रिपोर्टः देवेश पाल सिंह)