scorecardresearch
 

'अपराध करोगे तो गोली खाओगे' की नीति पर यूपी पुलिस... बच्ची से रेप करने वाले का एनकाउंटर!

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस 'अपराध करोगे तो गोली खाओगे' नीति पर सख्ती से अमल कर रही है. राजधानी लखनऊ से लेकर झांसी, मेरठ, नोएडा और कानपुर तक अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर हुए हैं. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया. सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति का असर साफ दिख रहा है.

Advertisement
X
रेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़. (Representational image)
रेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़. (Representational image)

उत्तर प्रदेश में अपराध के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही योगी सरकार की पहल अब कई जिलों में दिखाई देने लगी है. लखनऊ सहित झांसी, मेरठ और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. हालिया घटनाओं में कई एनकाउंटर हुए हैं, जहां अपराधियों को मुठभेड़ में या तो गिरफ्तार किया गया या मार गिराया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध या संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसी के तहत यूपी पुलिस 'अपराध करोगे तो गोली खाओगे' की नीति पर अमल करते हुए सख्त कार्रवाई कर रही है.

लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेप के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी कमल किशोर उर्फ भदर पर चार साल की बच्ची से दरिंदगी करने का आरोप है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है.

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, यह घटना 28 मई की रात करीब 3 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी कमल किशोर बंधा रोड स्थित रघुवंशी ढाल इलाके में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपने बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक करोड़ का इनामी नक्सली बसवराज एनकाउंटर में ढेर... लेकिन हिडमा समेत इन खूंखार नक्सलियों का खात्मा अभी बाकी

कमल किशोर उर्फ भदर मूल रूप से सीतापुर जिले के सिधौली का रहने वाला है, लेकिन लखनऊ के मदेयगंज क्षेत्र की झोपड़पट्टी में काफी समय से रह रहा था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर पहले से भी कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं. बीती 27 मई की रात उसने एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. 

इस घटना के तुरंत बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसी रात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. पुलिस अब जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी और उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी. 

मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मुठभेड़ के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement