लखनऊ के थाना मदेयगंज क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. आरोपी पर बीते दिनों चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी इलाके में ही कहीं छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया ऐसे में खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी घायल हो गया.