कोबरा कांड मामले में मशहूर यूट्यूबर (Youtuber) एल्विश यादव से 5 सितंबर को ईडी पूछताछ करेगी. सोमवार को एल्विश यादव को ईडी लखनऊ ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मगर, उन्होंने बयान दर्ज करने के लिए आने में असमर्थ जताते हुए तीन दिन का समय मांगा है. इसको लेकर ईडी ने एल्विश यादव को 5 सितंबर का समय दिया है.
दरअसल, रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एलविश यादव से दोबारा ईडी पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए सोमवार को ईडी लखनऊ ऑफिस में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आज एलविश यादव की तरफ से बयान दर्ज करने के लिए आने में असमर्थ जताते हुए तीन दिन का समय मांगा गया.
अब एल्विश यादव 5 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे. इससे पहले ईडी एल्विश के करीबी हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'पार्टी में करता था सांप और सांपों के जहर की सप्लाई', एल्विश ने कुबूला, नोएडा पुलिस जोड़ रही हर आरोप का लिंक
एल्विश पर पार्टियों में सांप के जहर इस्तेमाल करने का आरोप
बता दें कि सपेरों को पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के बैंक्वेट हॉल से अरेस्ट किया गया था. उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांप मिले थे, जबकि 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया गया था. हालांकि पुलिस ने कहा था कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में नहीं थे और एल्विश की भूमिका की जांच की जा रही है. अप्रैल में नोएडा पुलिस ने 1200 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था. पुलिस ने कहा था कि इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन शामिल है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर Elvish Yadav पर लगा NDPS एक्ट, सांपों के जहर की तस्करी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत