scorecardresearch
 

यूपी: क्लास में कुर्सी पर नींद पूरी करते गुरुजी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक प्राइमरी स्कूल में गुरु जी कुर्सी पर बैठकर नींद पूरी कर रहे हैं और बच्चे बैठे हुए हैं.

Advertisement
X
क्लास में कुर्सी पर नींद पूरी करते गुरुजी का वीडियो वायरल
क्लास में कुर्सी पर नींद पूरी करते गुरुजी का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे हैं. क्योंकि जिन शिक्षकों पर बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी है,  वही लापरवाह बने हुए हैं. इसका अंदाजा देवरिया जिले के वीडियो से लगाया जा सकता है. यहां के सदर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें पढ़ाने के बजाय क्लासरूम में एक गुरु जी सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि बच्चे जमीन पर बैठे हुए हैं.

बीएसए ने दिए जांच के आदेश

जिस शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, उसका नाम रवि यादव है. इस संबंध में जब हमारे रिपोर्टर ने बीएसए शालिनी श्रीवास्तव से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि देवमुनि वर्मा सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच कराई गई है. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP: क्लास में चटाई बिछाकर सो गई टीचर, बच्चों से बारी-बारी कराया पंखा, वीडियो वायरल

 

वहीं, इस संबंध में अपर जिलाधिकारी गौरव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय के एक टीचर का सोते हुए वीडियो संज्ञान में आया है. बीएसए को निर्देशित कर दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की तरफ से ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सड़कों पर उतरकर शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया था. जिसके बाद योगी सरकार ने फैसले को वापस ले लिया. 

Advertisement

इससे पहले पंखा कराने का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षक का बच्चों से पंखा कराने का वीडियो वायरल हुआ था. महिला शिक्षक क्लास के अंदर चटाई बिछाकर सो रही थी और बच्चों से बारी-बारी पंखा करा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद महिला शिक्षक निलंबित कर दिया गया. साथ ही उसे दूसरे जिले में लाइन अटैच कर दिया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement