उत्तर प्रदेश के कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग नहीं है. बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें फेज में देशभर में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. इस फेज में 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
जनसभा को संबोधित करते समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो अभी छत्तीसगढ़ का चुनाव हार कर आए हैं. राहुल गांधी जी अमेठी में 2019 में लोकसभा चुनाव स्मृति ईरानी से हार चुके हैं. वह अमेठी के भगोड़े हैं और रायबरेली में हार रहे हैं. वहां कमल खिल रहा है, गुरुवार को वो खुद रायबरेली जा रहे हैं और कांग्रेस, सपा एवं बसपा का यूपी में खाता ही नहीं खुल रहा है.
राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री बनने के लिए आप में से कोई भी मुंगेरीलाल के हसीन सपना देख सकता है, ऐसे में भूपेश बघेल जी ने भी राहुल गांधी को लेकर सपना देख लिया है. लेकिन राहुल गांधी जी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग ही नहीं है.
अखिलेश यादव के बुंदेलखंड में बीजेपी के पूरी सीट हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो 2022 में चारों खाने चित हो गए. स्वयं अखिलेश यादव जी चुनाव हार चुके हैं, वोट की गिनती होने दीजिए. 4 जून को अखिलेश जी का पत्ता भी साफ हो जाएगा.
4 जून को यूपी में कमल खिलेगा
लखनऊ में इंडिया गठबंधन के 10 किलो मुफ्त राशन देने के सवाल पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब 60 साल सरकार में थे तब गरीबों, भूखों एवं किसानों को तड़पाया. अब जब सरकार में नहीं है तो फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है कांग्रेस.