scorecardresearch
 

विवादित जमीन पर गाय बांधने का किया विरोध तो कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े, युवक की मौत

देवरिया में जमीन के विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले युवक के ही रिश्तेदार हैं. मृतक की मां और बहन की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 10×10 की जमीन के टुकड़े के लिए कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी. दरअसल, आरोपी पक्ष ने उस जमीन पर गाय बांधी थी, जिसका युवक के परिवार ने विरोध किया था. बात इतनी बढ़ी कि कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

मृतक की पहचान 48 वर्षीय अनिल चतुर्वेदी के रूप में हुई जो कि दिल्ली में एक बैटरी बनाने वाली कंपनी में बतौर मैनेजर तैनात थे. जानकारी के मुताबिक, तीन मार्च शुक्रवार को भी जमीन के टुकड़े को लेकर मृतक की मां व बहन के साथ मारपीट की गई थी. इसी की सूचना पर चार मार्च को वह दिल्ली से घर पहुंचे थे.

उन्होंने इसकी रिपोर्ट खुखुंदू थाने में भी दर्ज करवाई थी. लेकिन लेकिन उसी रात को अनिल की हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही दिखाई. अगर समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो ऐसा न होता.

फिलहाल इस घटना के बाद मृतक की बहन कल्पना चतुर्वेदी की तहरीर पर खुखुंदू पुलिस ने 5 अभियुक्तों प्रद्युम्न उर्फ प्रदीप चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, शिल्पी चतुर्वेदी, अशीष उर्फ अमित उपाध्याय और सूरज के विरुद्ध केस दर्ज किया है. एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement

पीड़ित परिवार के मुताबिक, मृतक अनिल चतुर्वेदी के पिता की मौत चार साल पहले हो गई थी. उनके एक चाचा की भी मौत पिछले साल हो गई. परिवार में उन्ही के हिस्से की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल, अनिल के परिवार का इसी जमीन को लेकर बाकी दो चाचा से विवाद चल रहा था.

तीन मार्च को चचेरे भाई ने उसी जमीन पर गाय बांध दी, जिसका विरोध अनिल की मां और बहन ने किया. चचेरे भाई इससे तैश में आ गया और परिवार के बाकी लोगों के साथ मिलकर अनिल की मां और बहन से मारपीट की. मारपीट की सूचना अनिल को मिली तो वह भी दिल्ली से घर आ गए. पुलिस के पास मारपीट का मामला दर्ज करवाया. लेकिन उसी रात को चचेरे भाइयों ने परिवार संग मिलकर अनिल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर डाली.

Advertisement
Advertisement