scorecardresearch
 

दवा लेकर घर लौट रही महिला को दिनदहाड़े मारी गोली, बेटी समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज

देवरिया में एक महिला को अज्ञात बाइक सवार ने दिनदहाड़े गोली मार दी. महिला ने घायल हालत में बताया कि 3 जून को एक मामले को लेकर कोर्ट में उसकी गवाही है. हमलावर गवाही देने से मना कर रहे थे, लेकिन, जब उसने इनकार कर दिया तो गोली मार दी और भाग निकले.

Advertisement
X
दवा लेकर घर लौट रही महिला को दिनदहाड़े मारी गोली
दवा लेकर घर लौट रही महिला को दिनदहाड़े मारी गोली

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारने का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर तब गोली चला दी जब वह अपने पति के लिए दवा लेकर वापस घर लौट रही थी. घायल हालत में महिला ने बताया कि 3 जून को एक मामले को लेकर कोर्ट में उसकी गवाही है. हमलावर गवाही देने से मना कर रहे थे, लेकिन, जब उसने इनकार कर दिया तो गोली मार दी और भाग निकले. आनन फानन में महिला को रुद्रपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया और फिर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. यहां महिला का इलाज चल रहा है. यह घटना थाना एकौना के रामपुरवा और सुल्तानी के बीच रविवार को दोपहर में हुई है. सूचना पर एडिशनल एसपी, एसओजी टीम ने जांच पड़ताल की.

गौरतलब है कि एक साल पहले थाना एकौना क्षेत्र में महिला की बेटी से यौन शोषण की वारदात हुई थी. इसमें महिला और उसका पति गवाह थे. तब आरोपी जेल गया था. लेकिन, तीन महीने बाद जमानत पर छूट गया. फिर महिला की बेटी से आरोपी का समझौता हो गया और दोनों साथ-साथ रहने लगे.आरोपी रमेश यादव गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और आर्म्ड फोर्स में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था.

इसमें दिलचस्प घटनाक्रम यह है कि बेटी आरोपी के साथ पत्नी की तरह खुशी-खुशी रहने लगी थी. लेकिन, मां इस मामले में पीछे नहीं हटी और आरोपी को कोर्ट में सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रही. अब 3 जून को कोर्ट में गवाही थी और ठीक दो दिन पूर्व महिला यानी गवाह के साथ गोलीकांड हो गया. गोली महिला के सीने में लगी है और उसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है. इस मामले में महिला के पति ने अपनी बेटी,आरोपी रमेश यादव समेत चार के खिलाफ थाना में तहरीर दी है.

Advertisement

 एडिशनल एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज जनपद देवरिया के थाना एकौना में सूचना मिली कि दुर्गावती नाम की एक महिला घायल अवस्था में मिली है. इस सूचना पर तत्काल एकौना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया. सबसे बड़ा सवाल यहां यह उठता है कि जब बेटी आरोपी के साथ रह रही है तब महिला कोर्ट में गवाही क्यो देना चाहती है? जबकि लड़की बालिग भी है. अब इन सभी बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement