उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक दलित महिला का क्षत-विक्षत शव खेत में पड़ा मिला. यह मामला माधोगंज थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है, जहां सुबह ग्रामीणों को एक महिला की लाश दिखाई दी. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने पहुंचकर शव की पहचान इकसई गांव निवासी रामऔतार की पत्नी रानी देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में की है.
रानी देवी रविवार को अपने भतीजे को देखने के लिए अस्पताल गई थीं. शाम करीब 5 बजे उन्होंने बेटी रोशनी को बताया कि वह बघौली तक पहुंच चुकी हैं और घर लौट रही हैं. लेकिन अगले दिन उनका शव खेत में मिला. मृतका के पति रामावतार ने बताया कि शव के पास उसकी चप्पल, दुपट्टा और टूटी चूड़ियां पड़ी थीं, जबकि मोबाइल फोन, पर्स और झोला गायब था.
शव की हालत इतनी खराब थी कि सिर कुचला गया था, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो गया. पुलिस को आशंका है कि पहचान छिपाने के मकसद से हत्या कर चेहरे को खराब किया गया. रानी देवी सात बच्चों की मां थीं, जिनमें चार की शादी हो चुकी है. शेष बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं और पूरा परिवार खेती पर निर्भर है.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी नृपेन्द्र कुमार, सीओ बिलग्राम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
इस हत्या को लेकर हरदोई के एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया 'इकसई गांव के खेत में महिला का शव मिला है. मृतका की पहचान रानी देवी के रूप में हुई है. परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है.' इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.