UP News: प्रयागराज की यमुनापार पुलिस ने ऑनलाइन गेम (online games) के जरिए जालसाजी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों का खेल कर रहा था. ऑनलाइन गेम के जरिए यह गैंग क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, लूडो, चेस, कार रेस, बॉक्सिंग जैसे गेम खिलाता था और युवाओं से पैसे लगवाता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी लेजर, 99 एक्सचेंज, 11 एक्स प्ले नाम की तीन फर्जी वेबसाइट बनाकर खेल कर रहे थे. गैंग ने नैनी इलाके में फ्लैट किराए पर ले रखा था. ये इतने शातिर थे कि हर दो महीने में ठिकाना बदल देते थे.
प्रयागराज यमुनापार पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग का सरगना पहले ऑनलाइन गेमिंग में पैसे लगवाता था. वह युवाओं को गेम में कम पैसे लगाकर ज्यादा पैसों की जीत दिखाता था, और उनके मन में लालच पैदा करता था. जैसे ही सरगना के बिछाए जाल में युवा फंस जाते थे तो उनके लगाए गए पैसे ये ठग ऑनलाइन ले लेते थे. युवाओं को गेमिंग के जरिए पैसे लगने पर उन्हें हराकर लाखों रुपए कमाते थे. ये गैंग गेम की पूरी कमान अपने पास रखता था, ताकि अपने मुताबिक गेम में जीत और हार का मापदंड तय कर सके.
यह भी पढ़ें: MP: ड्रीम-गर्ल फिल्म देखकर सीखा ठगी का तरीका, लड़की की आवाज निकालकर करता था फ्रॉड
पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग के जरिए यह गैंग युवाओं को अपना शिकार बनाकर करोड़ों रुपए कमा रहा था. ये गैंग फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप ग्रुप समेत अन्य प्लेटफार्म पर अपनी तीनों साइट का प्रचार कर युवाओं को गेम खेलने पर मोटी रकम का लालच देता था. इसके बाद 100 रुपये की एंट्री फीस लेकर अपना मेंबर बनाकर गैंग फ्रॉड करता था. इस गैंग के 11 बैंक खातों का पता चला है, जिनमें पैसे ट्रांसफर होते थे.
गैंग की हर एक्टिविटी पर नजर रख रही थी पुलिस
डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की स्पेशल टीमें इस गैंग की हर एक्टिविटी पर नजर रख रही थीं. जैसे ही पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ लगे, तो पुलिस ने गैंग को पकड़ लिया. पुलिस ने गैंग के सरगना सहित 12 मेंबर्स को अरेस्ट कर लिया है.
इसी के साथ ऑनलाइन गेम के जरिए फ्रॉड करने में इस्तेमाल होने वाले 42 मोबाइल के साथ 12 लैपटॉप, 52 सिम कार्ड मिले हैं. फ्रॉड किए गए पैसों का भी हिसाब मिला है. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सरगना ने 2 करोड़ 53 लाख रुपये कमाने के बारे में बताया है. पकड़े गए गैंग के तार प्रयागराज से लेकर बिहार तक फैले हुए हैं. गैंग के अधिकतर बिहार के रहने वाले हैं.