scorecardresearch
 

एमएलसी चुनाव से पहले कांग्रेस का संगठनात्मक एक्शन... लखनऊ से वाराणसी तक कांग्रेस का फोकस, 11 सीटों पर पर्यवेक्षक घोषित

यूपी में आगामी स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 11 प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

Advertisement
X
स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए पर्यवेक्षक  (File Photo: ITG)
स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए पर्यवेक्षक (File Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश में आगामी स्नातक और शिक्षक विधान परिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को 11 प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की है. इस कदम को संगठनात्मक मजबूती और चुनावी तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि चुनावी गतिविधियों और मतदाता संपर्क को मजबूत किया जा सके. 

लखनऊ स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा तथा पूर्व सांसद पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है. वाराणसी सीट के लिए भगवती प्रसाद चौधरी और पशुपति नाथ राय, आगरा के लिए राकेश राठौर और विवेक बंसल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

मेरठ निर्वाचन क्षेत्र में सांसद इमरान मसूद और हरेन्द्र अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं इलाहाबाद स्नातक क्षेत्र के पर्यवेक्षक उज्जवल रमण सिंह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनें गए हैं. बरेली-मुरादाबाद में कुंवर दानिश अली और फूल कुंवर को पर्यवेक्षक बनाया गया है. गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र की जिम्मेदारी तनुज पुनिया और अखिलेश प्रताप सिंह को सौंपी गई है. मेरठ-सहारनपुर सीट के पर्यवेक्षक बाकिर हुसैन उर्फ बाकर हुसैन रखे गए हैं.

Advertisement

कांग्रेस का मानना है कि स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में उनकी मजबूत पकड़ है और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से पार्टी स्थानीय संगठन, मतदाता और समर्थकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर प्रभावशाली चुनावी सफर तय कर सकेगी. इस बार की सक्रियता से कांग्रेस आने वाले चुनावों में अपनी मौजूदगी और प्रभाव दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement