उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में कुछ समय से बंधे Wrist Band का राज आज खोल दिया. सीएम योगी ने कहा कि एक डॉक्टर ने पारंपरिक उपचार से उनका हाथ ठीक कर दिया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमें पारंपरिक उपचार पर भी विश्वास करना चाहिए. कुछ लोग बेवजह दवाई खाते रहते हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ समय से कलाई पर रिस्ट बैंड पहने नजर आ रहे थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह में अपना अनुभव साझा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कुछ समय से हाथ के एक समस्या से परेशान थे.
ये भी पढ़ें- मंगेश यादव एनकाउंटरः योगी का विरोध करते-करते क्या गलत गोलपोस्ट में खड़े हो गए हैं अखिलेश?

लेकिन उनसे मिलने आए एक डॉक्टर ने इसे पारंपरिक उपचार से सिर्फ आधे मिनट में इसे ठीक कर दिया. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर उनसे मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि यह पट्टी आपके हाथ में अच्छी नहीं लगती. आप कहिए तो इसे मैं देखूं. इस दौरान डॉक्टर अपनी जेब में एक इंजेक्शन लिए हुए थे. योगी ने कहा कि उसे देखकर मैंने उन्हें साफ कह दिया कि मैं इंजेक्शन तो नहीं लगाऊंगा.

'मैं बस आपके साथ एक सेल्फी लूंगा.'
इस पर डॉक्टर ने कहा कि वो सिर्फ देखेंगे. वे हाथ को ठीक कर सकते हैं. फिर सीएम योगी ने उनसे पूछा कि इसमें कितना खर्चा लगेगा, तो डॉक्टर ने कहा कि 'मैं बस आपके साथ एक सेल्फी लूंगा.' योगी ने कहा कि डॉक्टर ने उनका ट्रीटमेंट किया और लोगों को जान कर ये आश्चर्य होगा कि सिर्फ आधे मिनट में ही हाथ ठीक हो गया. सीएम ने आगे कहा कि कभी-कभी हमें पारंपरिक उपचार पर भी विश्वास करना चाहिए. कुछ लोग बेवजह दवाई खाते रहते हैं.