प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ के अकबरनगर में पौधा लगाएंगे. वे अकबरनगर में पौधा लगाकर 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' की शुरुआत करेंगे. बता दें कि यूपी में एक दिन में 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें कि हाल ही में अकबरनगर में अवैध निर्माण वाले मकानों को तोड़ा गया था. यहां के लोगों को दूसरी जगह मकान दिया गया था. वहीं, शनिवार के दिन में यूपी में 36.50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान का नेतृत्व हर जिले में सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि करेंगे.
ये भी पढ़ें- यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फरार घोषित, बेटी पर बिना तलाक दूसरी शादी का है आरोप
'एक पेड़ मां के नाम'
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद किए गए पहले 'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम के 111वें एपिसोड में अपनी मां को भी याद किया था. पीएम मोदी ने मां के रिश्ते और पर्यावरण पर कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का नाम है -'एक पेड़ मां के नाम'. मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है.
सभी विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य
'एक पेड़ मां के नाम' पहल पर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सरकारी कार्यालय, विद्यालय और संस्थाएं इसके सहभागी बनेंगे. अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी विभागों को भी पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है.