scorecardresearch
 

यूपी के कुशीनगर में भगवान राम की शोभायात्रा के दौरान भिड़े दो पक्ष, आजमगढ़ में भी हंगामा

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कुशीनगर में शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान पटाखे फोड़ने के लिए दो समुदाय आपस में भिड़ गए. इसी तरह आजमगढ़ में भी डीजे गाड़ी को मोहल्ले में ले जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement
X
यूपी: शोभा यात्रा के दौरान बवाल
यूपी: शोभा यात्रा के दौरान बवाल

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. दुनियाभर के रामभक्तों में इसे लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला. लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रभु के प्रति अपने भाव प्रकट किए. इस बीच यूपी के कुशीनगर में भगवान राम की शोभायात्रा निकालने के दौरान बवाल हो गया. जिससे दो समुदायों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, समय रहते पुलिस ने हालात को संभाल लिया.

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला कसया थाना क्षेत्र के बाजार टोला का है. जहां बीते दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सैकड़ों लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. अराजक तत्वों ने शोभायात्रा के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश की. 

बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ लोग चोटिल भी हुए. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है. ASP कुशीनगर ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. माहौल को शांत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति है. 

आजमगढ़ में भी हुआ हंगामा 

आजमगढ़ के जहानागंज थाना अंतर्गत कस्बे में भी शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. जमकर नारेबाजी हुई. पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. दूसरे समुदाय के लोगों के हाथों में लाठी-डंडे थे.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि शोभायात्रा में शामिल लोगों द्वारा इलाके में प्रसाद वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान कस्बे के उत्तरी छोर पर समुदाय विशेष की बस्ती में डीजे गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद हो गया. गाड़ी को रोकने के लिए दर्जनों की संख्या में दूसरे समुदाय के युवक आ गए. युवकों के हाथों में लाठी-डंडे थे. काफी देर तक दोनों तरफ से नारेबाजी चलती रही. बवाल बढ़ता देख डीजे गाड़ी को वापस बुलवा लिया गया. 

इसको लेकर अब इलाके में काफी आक्रोश व्याप्त है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. मौके पर जिले के आला अधिकारी और भारी मात्रा में फोर्स मौजूद है. एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि थाना जहानगंज कस्बा के पास शोभायात्रा निश्चित रूट से निकलने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के नए उम्र के 40 से 50 लड़के आमने-सामने आकर विरोध करने लगे. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्षों को अलग किया. 

एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन ने लोगों से वार्ता की और समझाया-बुझाया. एतियातन एक्स्ट्रा फोर्स लगा दी गई है. शोभायात्रा, भंडारे का आयोजन सकुशल संपन्न हो चुका है. वर्तमान में मौके पर किसी तरह की समस्या नहीं है. 

(कुशीनगर से संतोष सिंह / आजमगढ़ से राजीव कुमार की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement