scorecardresearch
 

सड़क पर किया बाइक स्टंट, Video हुआ वायरल, कटा 7000 रुपये का चालान

सड़क पर लापरवाही से बाइक चलाते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था. बाइक के नंबर की पहचान करने के बाद बांदा ट्रैफिक पुलिस ने 7000 रुपये का चालान काटा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक हमीरपुर जिले का है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
X
सड़क पर बाइक स्टंट करता युवक (Video Grab).
सड़क पर बाइक स्टंट करता युवक (Video Grab).

यूपी के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ छोड़कर बाइक चलाता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होते ही डीएसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर 7000 रुपये का चालान काटा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक हमीरपुर जिले का रहने वाला है. उसकी तलाश की जा रही है. 

देखें वीडियो...

 

 

14 मार्च को वायरल हुआ था वीडियो

दरसअल, 14 मार्च की शाम बीच सड़क तेज रफ्तार बाइक का हैंडल छोड़ स्टंट करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो पुलिस को भी मिला था. वीडियो में तेज रफ्तार बाइक पर बैठा युवक हैंडल से हाथ हटाए हुए हैं. बाइक की स्पीड बहुत तेज है और उस पर बैठा युवक बाइक को लहराते हुए चला रहा है. 

उसके पीछे आ रहे किसी व्यक्ति ने स्टंट दिखाते हुए बाइकर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. देखते ही देखते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया. बाद में वीडियो पुलिस को भी मिला. डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.

कटा 7000 रुपये का चालान

पुलिस की जांच में सामने आया कि बाइक हमीरपुर जिले के रहने वाले युवक की है. ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बाइक का 7000 रुपये का चालान काटा. साथ ही युवक की पहचान के लिए जुट गई है. 

Advertisement

हो सकता था बड़ा हादसा

वायरल वीडियो में युवक जिस तरीके से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. उस देखने के बाद अधिकारियों का कहना है कि बीच सड़क खतरनाक स्टंट किया गया. गनीमत रही की किसी तरह का एक्सीडेंट नहीं हुआ. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन ले रही है. 

 

Advertisement
Advertisement