गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद है. बेखौफ बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने फर्रुखाबाद के एसडीएम की पत्नी से बीच सड़क पर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. स्नैचिंग के दौरान वह सड़क पर गिर गई और बदमाश मौके से फरार हो गए. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
यह घटना गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर 9 में हुई.जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुनीता के पति संजय सिंह फर्रुखाबाद में एसडीएम हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि वह दूध लेकर घर वापस लौट रही थी. तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाश उनके पास आए और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. बदमाशों के धक्का देने से वह जमीन पर गिर गई.
वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश महिला के पास आते हैं और महज कुछ सेकंड में ही उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं. पीड़िता ने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक का नंबर नजर नहीं आ रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें, गाजियाबाद में इस तरह की स्नैचिंग की घटनाएं आम हैं. पुलिस की सख्ती के बाद ऐसी घटनाए कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.