scorecardresearch
 

शादियों ने DJ लगाकर करते थे चोरी, ऐसे पकड़े गए दो शातिर चोर

बाराबंकी में पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो गांव में DJ लगाने के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इसके पास से लाखों कीमत के जेवरात, नकद, बाइक बरामद की है. दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है. वो बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी अमित शादियों में DJ लगाने का काम करता है. इस दौरान वह अन्य घरों की रेकी करता था. 

पुलिस ने बताया कि चोरों के इस गैंग ने गांव चिरैधापुरवा में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें उन्होंने काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराई थी. इसके अलावा एक माह पहले ग्राम अम्बौर थाना सफदरगंज के कई दुकानों और घरों में चोरी की थी. इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. आरोप मोटर साइकिल की नंबर प्लेट बदलकर भी चोरी करते थे. 

पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि आरोपी अमित पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगा है. वह जमानत पर रिहा था और अपने साथियों के साथ मिलकर गांवों में डीजे लगाना का काम करता था. इसी दौरान घरों की रेकी कर चोरी करता था.  

पुलिस ने इसके पास से लाखों कीमत के जेवरात, नकद, बाइक बरामद की है. दोनों चोरों को जेल भेजा जा रहा है. बता दें, हाल ही में  फतेहपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर धावा बोलकर सात लाख की नकदी समेत 11 लाख के सामान उड़ा ले गए.

Advertisement

मौके पर डॉग स्क्वॉयड बुलाया गया, मगर चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका. इसके अलावा चोरों ने मोहम्मदपुर खाला थाना के फतेहपुरवा गांव में बुधवार की रात चोरों ने पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 

Advertisement
Advertisement