उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा पिपरी थाना क्षेत्र के गुगवाबाग मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार अर्टिगा कार जामुन के पेड़ से टकरा गई. कार में सवार सभी लोग प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र लौट रहे थे और एक बारात से वापस आ रहे थे.
घटना शनिवार देर रात लगभग 12 बजे की है. दिलीप सिंह पटेल अपने चार साथियों के साथ ग्राम दरियापुर पटेल नगर, थाना पिपरी से बारात अटेंड कर के लौट रहे थे. जैसे ही उनकी अर्टिगा कार गुगवाबाग मोड़ के पास पहुंची, चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
यह भी पढ़ें: 'मंडप से उठा ले जाऊंगा...', कौशांबी में सिरफिरे आशिक की धमकी से सहमा दुल्हन का परिवार, शादी में पुलिस फोर्स रही तैनात
इस हादसे में मौके पर ही सुनिल कुमार पटेल (35), रवि कुमार पटेल (38), चंदबदन (36) और एयरफोर्स में कार्यरत विकास कुमार (38) की मौत हो गई. सभी मृतक प्रयागराज और बलिया के निवासी थे. वहीं, कार चालक अमित कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मामले में एडिशनल एसपी ने कही ये बात
एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि बीती रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग बारात से प्रयागराज लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है. मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.