उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. कन्नौज से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार कार हाईवे दो पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, पुलिस ने केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय मनोज कुमार शुक्ला, 62 वर्षीय अविनाश दुबे और 40 वर्षीय चालक कौशल तिवारी कार में सवार थे. बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार में पांच लोग सवार थे, टक्कर इतनी जोरदार थी की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
सड़क हादसे में तीन की मौत
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ बिंदकी वीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाने की पुलिस पहुंची थी. मौके पर ही दो की मौत हो चुकी थी, एक गंभीर रूप से घायल को नजदीकी के अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे भी मृत घोषित कर दिया. तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.