scorecardresearch
 

करहल, फूलपुर... यूपी की 9 सीटों पर कब होगा उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे. इन सभी सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

Advertisement
X
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसी के साथ 48 विधानसभा सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हो गई है. इनमें उत्तर प्रदेश की भी 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. अभी मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग का ऐलान नहीं हुआ है.

EC ने किया तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे. इन सभी सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

यूपी में 10 सीटें हैं खाली

यूपी की बात करें तो जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement

महाराष्ट्र और झारखंड के शेड्यूल का ऐलान
 
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. 

वहीं झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयुक्त के मुताबिक 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं इस राज्य के चुनावी नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ भी आएंगे. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement