scorecardresearch
 

लखनऊ में अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर, रेलवे ट्रैक किनारे बसे थे सैकड़ों परिवार, प्रशासन ने दिया था नोटिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे ट्रैक के किनारे झुग्गियों पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. इस कार्रवाई को संयुक्त रूप से रेलवे प्रशासन और सिविल पुलिस ने अंजाम दिया. यहां अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया. नोटिस देने के बावजूद खाली न किए जाने पर यह कदम उठाया गया.

Advertisement
X
लखनऊ में झुग्गियों पर चला बुलडोजर. (Screengrab)
लखनऊ में झुग्गियों पर चला बुलडोजर. (Screengrab)

लखनऊ के चारबाग और आलमनगर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक के किनारे बनी अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर आज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. रेलवे प्रशासन और सिविल पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत इन झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया. यह कार्रवाई लंबे समय से पेंडिंग थी, लेकिन कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद झुग्गीवासियों ने कब्जा खाली नहीं किया.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन अवैध झोपड़ियों के कारण रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. कुछ झुग्गियां तो रेलवे लाइन से कुछ ही मीटर की दूरी पर थीं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता था. कई बार बाधा उत्पन्न हुई थी. यही नहीं, रेलवे की जमीन पर बढ़ते अवैध कब्जों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने भी चिंता जताई थी.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- जिनके घर गिराए उन्हें 10-10 लाख का हर्जाना दो

आज सुबह पुलिस बल के साथ जब बुलडोजर पहुंचा, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. महिलाएं और बच्चे रोते-बिलखते दिखे. कई लोगों ने प्रशासन से कुछ समय की मोहलत की मांग की, लेकिन अफसरों ने साफ कर दिया कि यह कार्रवाई पहले ही तय समयसीमा के तहत हो रही है. जिन परिवारों ने खुद से सामान हटा लिया, उन्हें कुछ राहत मिली, लेकिन जिन्होंने विरोध किया, उनके आशियानों को बुलडोजर ने पूरी तरह जमींदोज कर दिया.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने कहा कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग पिछले कई वर्षों से यहां बसे थे और इनमें अधिकतर मजदूर, घरेलू कामगार और रिक्शा चालक जैसे वर्ग के लोग हैं. अब तक इन परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement