बुलंदशहर में गरीबों के राशन की कालाबाजारी का घोटाला सामने आया है. इसमें सरकारी अधिकारियों और परिवहन ठेकेदार ने मिलकर गड़बड़ी की है. डीलरों को देने वाला अनाज दिल्ली ले जाकर बेच दिया. बाद में इसके बदले डीलरों को पैसा दे दिया गया और बाजार से अनाज खरीद लेने को कहा गया. डीएम के आदेश पर जांच के बाद विभाग के मार्केटिंग इंस्पेक्टर और खाद्य विभाग में परिवहन के ठेकेदार समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बताया जाता है कि एफसीआई का गोदाम, जहां पर राशन का गेहूं रखा जाता है और यहीं से राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरित होता है. अप्रैल माह में सामने आया था कि विभाग की मिली भगत से 3000 क्विंटल राशन विक्रेताओं को नहीं मिला. डीएम ने एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया. टीम ने जिले के सभी 16 ब्लॉकों में जांच की.
तीन महीनें के राशन में गड़बड़ी
जांच में फरवरी, मार्च और अप्रैल के राशन की आवाजाही को चेक किया गया. संबंधित राशन डीलरों के भी बयान लिए गये. इसमें पता चला कि ब्लैक मार्केटिंग करने वाले लोगों ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशन विक्रेताओं की डिलीवरी दिखा दी. राशन डीलर तक माल ही नहीं पहुंचा. कुछ राशन डीलरों ने सदर एसडीएम से शिकायत की, तब मामला खुलता चला गया.
पुराने बोरों में दिया माल
बताया जा रहा है कि राशन डीलरों को डराया गया और उन्हें पुराने बोरों में माल तक दिया. जांच में पता चला है कि जो राशन डीलर गोदाम से ज्यादा दूरी पर हैं. उनको राशन पहुंचाने में कम समय लगाया. जबकि जो नजदीक के राशन डीलर थे. उनको 40 दिन तक का समय राशन पहुंचने में लगा. परिवहन ठेकेदार और खाद्यान्न निरीक्षक सब मामले में चुप रहे.
बताया जा रहा है कि परिवहन ठेकेदार, एक राशन डीलर, लेबर ठेकेदार, दो ट्रैक्टर चालक व एक प्राइवेट कर्मचारी को एफआईआर में नामजद कर 409, 420, 120 बी, 201 व आवश्यक वस्तु नियम की धारा 3 व 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच और विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
डीएम ने कराई मामले की जांच
बुलंदशह के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि जनपद के 16 ब्लॉकों में से 15 ब्लॉकों में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई, जबकि बुलंदशहर सदर ब्लॉक में गड़बड़ घोटाला पाया गया. गेहूं खाद्यान्न महीने की शुरुआत में ही राशन डीलर के पास पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन नहीं पहुंचा, बाद में पहुंचाया गया. एफसीआई से खाद्यान्न कहां गया, कहां पहुंचा कहां डायवर्ट रहा. इसकी पूरी जनपद में जांच कराई गई. तब पता चला कि जो एफसीआई से खाद्यान्न निकला था. उसको राशन डीलर तक नहीं पहुंच कर बाजार से खरीदा हुआ खाद्यान्न राशन डीलर को दिया गया.
बाजार से खरीदकर डीलरों को दिया अनाज
डीएम ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि बिचौलियों ने राशन डीलर को पैसे दे दिए और कहा कि राशन बाजार से खरीद कर इन्हें उपभोक्ताओं को कार्ड धारकों को वितरित कर दें. जिलाधिकारी का कहना है कि सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न तो मिला है, लेकिन काफी समय तक खाद्यान्न को डायवर्ट किया गया और बाजार से दिया गया. राशन विक्रेताओं को पैसे दिए गए जो की गंभीर अनियमितता मिली.
डीएम ने कहा कि इस कारण मार्केटिंग इंस्पेक्टर, परिवहन ठेकेदार और जो 5 से 6 लोग इसमें शामिल थे उन सभी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. इसके अलावा अभिलेखों का रखरखाव न करने पर मॉनिटरिंग सही से न करने पर विभागीय अधिकारी और मार्केटिंग इंस्पेक्टर के विरुद्ध भी शासन में लिखा गया है. साथ ही बुलंदशहर ब्लॉक के मार्केटिंग इंस्पेक्टर के विरुद्ध लिखा गया है और उनका स्थानांतरण कर उसको कार्यालय से अटैच किया जा रहा है.