नोएडा के बहलोलपुर गांव में तीन मंजिला एक बिल्डिंग ढह गई. बिल्डिंग गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल, पुलिस टीम और अन्य सहायता दल मौके पर मौजूद हैं. सभी लोग इमारत का मलबा हटाने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पास ही नींव खोदी जा रही थी.
मामला सेक्टर 63 थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर को सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी. इसी दौरान नींव खोदते समय बगल के मकान की दीवार गिर गई. मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- नोएडा में अलग-अलग इमारत से गिरे दो लोगों की मौत, मृतक में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाला मासूम भी शामिल
अधिकारी ने आगे बताया कि एक और व्यक्ति के दबे होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस बल और फायर यूनिट द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.