यूपी की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की बड़ी बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता बसपा प्रमुख मायावती कर रही हैं. हालांकि, आज की बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद शामिल नहीं हो रहे हैं.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज अहम बैठक बुलाई है. मायावती पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगी. ये बैठक सुबह 11 बजे से BSP के प्रदेश कार्यालय में शुरू हो गई. आकाश आनंद की पार्टी में वापसी के बाद ये पहली बैठक है.
आगामी रणनीति पर होगी चर्चा
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बैठक में आगामी रणनीति और चुनावी तैयारियों पर मंथन हो सकता है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के स्टेट कोऑर्डिनेटर, प्रदेश अध्यक्ष और उसके साथ ही जिला अध्यक्षों को मुख्यालय बुलाया गया है. मुख्यालय में प्रदेश भर के पदाधिकारी जुटे हैं.
गृह मंत्रालय ने हटाई आकाश आनंद की सुरक्षा
इससे पहले गृह मंत्रालय ने आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का फैसला लिया था. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने आकाश आनंद की सुरक्षा हटा दी है. आकाश को Y प्लस कैटेगरी की सरकारी सुरक्षा दी गई थी. गृह मंत्रालय ने तत्काल ऑर्डर जारी करते हुए सुरक्षा हटाने के आदेश दिए. आकाश को सीआरपीएफ सुरक्षा दे रही थी. जनवरी 2024 में गृह मंत्रालय ने वीआईपी सुरक्षा दी थी.
आकाश आनंद बीएसपी के कोऑर्डिनेटर रहे हैं और मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. हालांकि कुछ महीने बाद उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था. दो दिन पहले आकाश ने सार्वजनिक माफी मांगी तो बसपा प्रमुख ने उनकी वापसी का ऐलान कर दिया था.
आकाश आनंद अपने बयानों के चलते काफी चर्चा में रहते हैं. आकाश आनंद ने X पर कहा था कि मायावती एकमात्र राजनीतिक गुरु हैं. अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए नाते रिश्तेदार का मशवरा नहीं लूंगा. गलती माफ कर पुनः पार्टी में काम करने का मौका दिया जाए.