scorecardresearch
 

UP उपचुनाव: मायावती ने आजाद के करीबी को तोड़ा, मीरापुर से बनाया उम्मीदवार, मिल्कीपुर से रामगोपाल को टिकट

यूपी में उपचुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो चुकी है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर और मीरापुर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी को टिकट मिला है. वहीं मीरापुर से चंद्रशेखर आजाद के करीबी को तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
मायावती और चंद्रशेखर
मायावती और चंद्रशेखर

यूपी उपचुनाव को लेकर बीएसपी ने दो जगहों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने रामगोपाल कोरी को मिल्कीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. रविवार को प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ रामगोपाल कोरी ने मायावती से मुलाकात की थी. इसके बाद से कयास लग रहे थे कि उन्हें टिकट मिल गया है. अब जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी घोषणा के बाद इस पर मुहर लगा दी है.  2017 में भी बसपा के टिकट पर रामगोपाल कोरी मिल्कीपुर से चुनाव लड़ चुके हैं.

एक बार फिर बसपा ने रामगोपाल कोरी पर अपना दांव लगाया है.बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर सुरक्षित सीट के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. रामगोपाल कोरी ही मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी होंगे. बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यह घोषणा की है.

2017 में भी रामगोपाल लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
2017 में भी मिल्कीपुर से बसपा की टिकट पर रामगोपाल कोरी विधानसभा चुनाव लड़े थे. तब वह तीसरे नंबर पर रहे थे.  2017 में बसपा बसपा प्रत्याशी के रूप में रामगोपाल कोरी को 54000 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव से पहले राजनीति तेज, SP ने लगाया यादव-मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का आरोप

चंद्रशेखर के करीबी को मायावती ने तोड़ा 
वहीं बीएसपी ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां शाह नजर को टिकट मिला है. शाह नजर बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से जुड़े रहे हैं. मीरपुर में मायावती ने चंद्रशेखर के करीबी को तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement