उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के कुछ ही घंटों बाद मूक-बधिर युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल से निकाल दिया गया. यह मामला 2020 में हुए विवाह का है, जिसमें अब कोर्ट के आदेश पर पति समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है.
पुलिस के मुताबिक, घटना 18 सितंबर 2020 की है, जब असनांव गांव की रहने वाली 25 वर्षीय अल्का शामा की शादी दुलमदासपुर गांव के अरिफ अली (32) से हुई थी, जो खुद भी मूक-बधिर है. शादी के बाद उसी रात अरिफ और उसके परिजन पिता आजाद, मां फनेजा, भाई एजाज और बहन रेहाना ने अल्का के पिता जबीर अली से एक अल्टो कार और ₹1 लाख की मांग की.
यह भी पढ़ें: UP: भदोही में दलित युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, प्रेम संबंध की वजह से हत्या की आशंका
जब अल्का ने इशारों में इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उससे मारपीट की और रात में ही घर से बाहर निकाल दिया. तब से अल्का अपने मायके में रह रही है. पीड़िता के पिता जबीर अली ने परिवार के स्तर पर सुलह की कोशिशें कीं, लेकिन बात नहीं बनी. अंततः उन्होंने 9 जुलाई 2024 को अदालत में याचिका दायर की.
इस पर सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मजिस्ट्रेट दिशा ओमरे ने धारा 498A (दहेज प्रताड़ना), धारा 323 (मारपीट) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत FIR दर्ज करने का आदेश दिया. कोतवाली प्रभारी सचिदानंद पांडेय ने पुष्टि की है कि FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.