उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. अब इस घटना में बेटी यानी दुल्हन ने भी अपना दर्द और गुस्सा बयां किया है. शादी से ठीक पहले हुई इस शॉकिंग घटना के अब दुल्हन का बयान सामने आया है. दुल्हन ने कहा है कि मेरी मां पैसे और जेवरात लेकर घर से फरार हो गई हैं. जिस लड़के से मेरी शादी होनी थी, उस लड़के ने जैसा-जैसा कहा, मेरी मां ने वैसा-वैसा किया.
दुल्हन ने कहा है कि मां हमारे से घर से सब कुछ लेकर चली गई है. हम चाहते हैं कि हमारा सामान हमें वापस मिल जाए. बाकी वो मरे या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं है. बता दें कि यह कहानी अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के एक गांव की है. यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी के चंद दिन पहले ही बेटी के मंगेतर के साथ फरार हो गई. ये मामला भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला है. महिला की बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी.
यह भी पढ़ें: पति ने दिलाया मोबाइल, बॉयफ्रेंड को करने लगी वीडियो कॉल... वैलेंटाइन वीक में प्रेमी संग फरार हुई पत्नी!
महिला के परिजनों का कहना है कि महिला और वो लड़का घर से साढ़े तीन लाख रुपये कैश और करीब पांच लाख के जेवरात लेकर फरार हुए हैं. शादी की तैयारियों में जो कुछ भी पैसा इकट्ठा किया था, सब चला गया. इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है.
पुलिस से की गई शिकायत में दुल्हन के पिता ने कहा है कि वो बेंगलुरु में नौकरी करते हैं. तीन महीने बाद जब गांव लौटे तो उन्हें रिश्ते में कुछ अजीब लगा, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी पत्नी ही इस तरह विश्वासघात करेगी. जिस लड़के के साथ पत्नी गई है, उसने कहा कि 20 साल हो गए, तुमने इन्हें बहुत परेशान रखा है, अब इन्हें भूल जाओ. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है.