scorecardresearch
 

सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने जन्मी बच्ची, विदाई के समय पेट फूलने की बताई थी ये वजह

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक शख्स की शादी हुई थी. फिर सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने 7 महीने की बच्ची को जन्म दिया. कहा जा रहा है कि लड़के पक्ष के लोगों को बताया गया था कि कुछ समय पहले लड़की का पथरी का ऑपरेशन हुआ था. इसकी वजह से उसका पेट हल्का सा फूला हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

ग्रेटर नोएडा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सोमवार को एक शख्स की शादी हुई थी. इसके बाद सुहागरात में दुल्हन के पेट में अचानक से दर्द होने लगा तो ससुराल वालों ने उसका चेकअप कराया. यहां पता चला कि वो 7 महीने की प्रेग्नेंट है. इसके बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इतना ही नहीं इसके अगले दिन दुल्हन ने 7 महीने की बच्ची को जन्म भी दिया.

दरअसल, बीते सोमवार ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले शख्स की शादी सिकंदराबाद की युवती से हुई थी. दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची. इसके बाद सुहागरात में अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा. इस पर घर वाले घबरा गए और आनन-फानन उसको दनकौर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 

'ये सुनकर ससुराल वालों के होश उड़ गए'

यहां डॉक्टर ने उसका चेकअप किया. इस दौरान पता चला कि वो 7 महीने की प्रेग्नेंट है. ये सुनकर ससुराल वालों के होश उड़ गए. वहीं, इसके अगले दिन उसने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने वधू पक्ष को सूचना दी और दुल्हन को रखने से मना कर दिया.

'लड़की के परिजनों ने ये बात छिपाई'

सूचना पर पहुंचे परिजन बेटी और मासूम बच्ची को अपने साथ ले गए. हालांकि, इस मामले में अभी तक लड़के पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने यह बात लड़के वालों से छिपाई थी.

Advertisement

'इस वजह से पेट हल्का सा फूला हुआ है'

ये बात भी पता चली है कि लड़के पक्ष के लोगों को बताया गया था कि कुछ समय पहले लड़की का पथरी का ऑपरेशन हुआ था. इसकी वजह से उसका पेट हल्का सा फूला हुआ है. मामले में दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस को इस तरीके की सूचना मिली है. मगर, कोई शिकायत नहीं. लड़की पक्ष के लोग अपनी बेटी को साथ लेकर घर चले गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement