scorecardresearch
 

चक्की में फंसकर दलित महिला की मौत, परिजनों ने लगाया रेप और हत्या का आरोप

बांदा एक दलित महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक महिला के परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
महिला की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा
महिला की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा

उत्तर प्रदेश के बांदा एक दलित महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी की. पुलिस ने गांव के तीन लोगों पर रेप और हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पुलिस के बड़े अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की. पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है. दलित महिला होने के चलते भीम आर्मी के नेता भी पहुंचे हैं और पुलिस से इस मामले की गहराई से जांच करने की मांग करी. यह मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

दलित महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला

परिजनों के मुताबिक महिला पड़ोस में एक चक्की घर में लिपाई-पुताई का काम करने के बहाने बुलाया और उसकी हत्या कर दी. बगैर कपड़ों के कई टुकड़ों पर पड़ा हुआ था. मृतिका की बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी मां के साथ रेप के बाद हत्या की गई है. परिजनों ने मौके पर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Advertisement

घटना की सूचना पर भीम आर्मी के लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

पुलिस महिला की मौत को हदसा बता रही है

DSP नितिन कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय महिला पड़ोस की एक चक्की में काम कर रही थी और चक्की की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. SHO संदीप तिवारी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर 3 लोगो के खिलाफ 302/ 376 सहित SC/ST के तहत केस दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement