scorecardresearch
 

यूपी में बीजेपी के जिला अध्यक्षों में जल्द होगा बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संकेत दिए हैं कि वह बहुत जल्द ही जिलों में अध्यक्षों में बदलाव कर देंगे. इसके अलावा महा संपर्क अभियान में आम लोगों के घर तक पहुंचने के लिए इस संपर्क अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (फाइल फोटो)
बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बीजेपी जल्द ही सभी जिलों के अध्यक्षों को बदल सकती है. कारण, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने महानगर जिला अध्यक्षों में बदलाव के निर्देश दिए हैं. अब प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संकेत दिए हैं कि वह बहुत जल्द ही जिलों में अध्यक्षों में बदलाव कर देंगे. इसके अलावा महा संपर्क अभियान में आम लोगों के घर तक पहुंचने के लिए इस संपर्क अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है.

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य में जिला पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों ब्लाक प्रमुख के अलावा प्रधानों की अलग-अलग कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसमें इनका प्रशिक्षण होगा जिसकी शुरुआत अगस्त माह से हो जाएगी

इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी संपर्क अभियानों और अलग-अलग वर्गों के सम्मेलनों के माध्यम से भी जनता के बीच पहुंचेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया के समक्ष की. 

चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महा संपर्क अभियान के दौरान देश में अव्वल साबित हुई है. इस संबंध में रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि महा संपर्क अभियान उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की बैठक पार्टी की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की वृहद रूपरेखा तय की जाती है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों के बीच अब कार्यशाला का आयोजन करके लोगों तक अपनी बात को और मजबूती से पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्षदों महापौरों जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों की सबसे अधिक संख्या भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ी है. 

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस संबंध में पहला सम्मेलन हरियाणा में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद में अलग-अलग सम्मेलनों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के बीच में पार्टी का आगामी रोड मैप तय किया जाएगा. इस बैठक में पार्टी ने 14 सीटों पर भी चर्चा की है इनको 2019 में हम हार गए थे.

Advertisement
Advertisement