scorecardresearch
 

'सरकार से बड़ा संगठन, पर मैं मुंगेरीलाल के सपने नहीं देखता', बृजभूषण सिंह ने क्यों कही ये बात

पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बात को दोहराते हुए कहा कि यह सही है कि संगठन सरकार से ऊपर होता है लेकिन मैं किसी के बयान का समर्थन नही करता.

Advertisement
X
बृज भूषण शरण सिंह
बृज भूषण शरण सिंह

यूपी बीजेपी में खटपट की खबरों के बीच पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बात को दोहराते हुए कहा कि यह सही है कि संगठन सरकार से ऊपर होता है लेकिन मैं किसी के बयान का समर्थन नही करता. वहीं, यह पूछे जाने पर कि अगर पार्टी आपको कोई मौका दे तो क्या करेंगे? इसपर बृजभूषण ने कहा कि मैं मुंगेरी लाल के सपने नही देखता हूं.   

बीजेपी द्वारा कोई पद/जिम्मेदारी देने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने दो टूक कहा- मुझे कतई नहीं देगी, मैं जानता हूं, मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाला व्यक्ति नहीं हूं. वहीं, जब उनसे कहा गया कि आप पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, फिर भी... तो इसपर बृजभूषण ने दोहराया- अरे नहीं देगी, कभी नहीं देगी यार. सपना नहीं देखता मैं. 

वहीं, जब केशव मौर्य के 'सरकार से बड़ा संगठन' वाले बयान पर सवाल किया गया तो बृजभूषण शरण ने कहा- देखिए, यह सत्य है कि सरकार से संगठन बड़ा होता है. हालांकि, मैं किसी के बयान का समर्थन नहीं करता. इसको मत जोड़िएगा कि मैं किसी के बयान का समर्थन कर रहा हूं. 

दरअसल, गोंडा में थाना परसपुर क्षेत्र के राजा टोला में बीते दिनों सपा नेता की हत्या के मामले में परिजनों से बृजभूषण सिंह मिलने पहुंचे थे. परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए बृज भूषण ने कहा कि इस पूरे मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हो रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग करूंगा. 

Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह

गौरतलब हो कि बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में कैसरगंज सीट से उन्हें टिकट नहीं दिया था. हालांकि, पार्टी ने इस सीट से उनके बेटे करण भूषण को उतारा था. वो चुनाव जीत गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement