scorecardresearch
 

बॉर्डर पार वाला Love... अफ्रीका में मिले, भारत में रचाई शादी... चीन की सियाओ ने पहना लाल जोड़ा, बिजनौर के अभिषेक संग लिए सात फेरे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दो देशों को दिलों के रिश्ते से जोड़ दिया. चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली सियाओ जब दुल्हन का जोड़ा पहनकर पंचवटी मंडप में पहुंची, तो सभी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत संग पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए. अफ्रीका के अंगोला में शुरू हुई यह प्रेम कहानी बिजनौर की मिट्टी में अपने खूबसूरत अंजाम तक पहुंची.

Advertisement
X
चीन की सियाओ ने बिजनौर के अभिषेक से की शादी. (Photo: Aajtak)
चीन की सियाओ ने बिजनौर के अभिषेक से की शादी. (Photo: Aajtak)

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के रहने वाले लड़के ने चीन की लड़की से शादी रचाई है. दोनों की मुलाकात अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, जिसके बाद दोस्ती और फिर प्यार हो गया. इसी को लेकर दोनों ने शादी का फैसला किया. अब चीन की सियाओ बिजनौर के मोरना गांव की बहू बन गई हैं. सियाओ की शादी इस गांव के अभिषेक से पंचवटी मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से हुई.

दरअसल, मोरना गांव के रहने वाले अभिषेक राजपूत सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अभिषेक की मुलाकात चीन की रहने वाली सियाओ से पांच साल पहले अफ्रीका के अंगोला में हुई थी, जहां दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. सियाओ चीन के शांक्सी राज्य के ताइयुआन शहर की रहने वाली हैं. वे अंगोला की आईटी कंपनी 'टिस्टेक' में जॉब करती हैं.

यहां देखें Video

अभिषेक और सियाओ की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. सियाओ अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. वीजा संबंधी समस्या के कारण सियाओ के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो सके. सियाओ अकेले ही भारत आईं और पूरे उत्साह के साथ भारतीय परंपराओं में रंग गईं.

चीन की सियाओ ने बिजनौर के अभिषेक संग लिए सात फेरे... अफ्रीका में हुई थी दोनों की मुलाकात

अभिषेक राजपूत ने बताया कि उन दोनों ने 25 सितंबर 2024 को चीन में कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन अभिषेक की ख्वाहिश थी कि वे सियाओ संग हिंदू परंपरा के अनुसार सात फेरे लें. सियाओ ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया.

Advertisement

अंगोला से अप्रैल की शुरुआत में भारत लौटे अभिषेक ने अपने परिवार को यह बात बताई और विवाह की तैयारियां शुरू हो गईं. चांदपुर के पंचवटी बैंक्वेट हॉल को विवाह स्थल के रूप में चुना गया, जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ जयमाला, सप्तपदी और हवन की रस्में निभाई गईं.

चीन की सियाओ ने बिजनौर के अभिषेक संग लिए सात फेरे... अफ्रीका में हुई थी दोनों की मुलाकात

यह भी पढ़ें: विदेशी दुल्हन और बिहारी दूल्हे की अनोखी शादी... दुबई में शुरू हुई थी लव स्टोरी, मोतिहारी में हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे!

मंडप में जैसे ही दूल्हा-दुल्हन जयमाला लेकर स्टेज पर पहुंचे, तालियों की गूंज ने इस जोड़े का गर्मजोशी से स्वागत किया. हवन के दौरान सियाओ ने भारतीय परंपरा के अनुसार आहूति देकर अभिषेक को पति रूप में स्वीकार किया. चांदपुर के पंचवटी मंडप में सोमवार की रात सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत और सियाओ ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई.

विवाह के बाद अभिषेक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर ले जाकर पूरे रीति-रिवाज से गृह प्रवेश कराया. यह विवाह न केवल दो देशों के लोगों को जोड़ने वाला एक अनूठा अवसर बना, बल्कि यह साबित कर गया कि जब दो दिल मिलते हैं, तो सरहदें मायने नहीं रखतीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement