'मैं बक्सर एसपी से ये हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए...' बिहार के बक्सर में एक पति गुहार लगा रहा है. उसकी पत्नी लापता हो गई है. इस वजह से पति बिलख-बिलख कर रो रहा है. बताया जा रहा है कि दो बच्चों की मां पिछले एक महीने से गायब है. पति अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए एक महीने से पुलिसवालों के चक्कर लगा रहा है.
पूरा मामला बक्सर के सेमरी थाना है. पति पप्पू हजाम की आंसुओं की धारा रुकने का नाम नहीं ले रही थी. 'आजतक' के कैमरे के सामने हाथ जोड़े पप्पू हजाम अपनी पत्नी को ढूंढ लाने की लगातार गुहार लगा रहा है. जिस दिन से उसकी पत्नी गायब हुई थी, उसी दिन से पप्पू... पुलिस के बड़े अधिकारियों के चौखट की चक्कर लगा रहा है.
पुलिस के बड़े अधिकारियों से लगाई गई गुहार भी काम नहीं आई. अब तक पप्पू हजाम की पत्नी को लाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. आज वो बक्सर के पुलिस कप्तान के पास पहुंचा. उसको उम्मीद है कि दो बच्चों की मां को कोई भी वापस ला दे... बच्चे रो रहे है. उसके पुलिस कप्तान की ओर से आश्वासन मिला.
सेमरी थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, चन्द्रपाली गांव निवासी पप्पू हजाम की पत्नी तारा देवी पिछले महीने की चार तारीख को किसी महिला के साथ निकली लेकिन घर वापस नहीं आई. पति पप्पू हजाम अपनी पत्नी की तलाश में करीब एक महीने से थाना और कई जगहों की चक्कर लगा चुका है, लेकिन न ही उसकी पत्नी लौटी... न ही उसका कोई संदेश आया.
पप्पू हजाम का कहना है, 'मैं कोई दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अभी तक मेरी पत्नी को कोई ढूंढ नहीं पाया है... मैं बक्सर एसपी से ये हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए..' इस मामले में पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.