scorecardresearch
 

कौशांबी में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक कांड का बड़ा खुलासा, एक लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी आयुष पांडे को एसटीएफ ने मंझनपुर में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मऊ का रहने वाला है और पेपर आउट कर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूलता था. इस मामले में अब तक 18 लोग जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र आउट कर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह से जुड़े एक लाख के इनामी आरोपी आयुष पांडे को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. आयुष काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी.

गिरफ्तार आरोपी आयुष पांडे पुत्र विनोद कुमार पांडे, मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव का निवासी है. उसे कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र स्थित करवरिया शुगर मिल के सामने से पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: कौशांबी रेप केस: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल हाउस अरेस्ट, पूजा पाल को रोका गया, गांव में धारा 144

दरअसल, यह मामला 23 जुलाई 2024 को सामने आया था, जब मंझनपुर थाने में गैंग लीडर राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल कुमार मिश्र और उसके गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी गैंग बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट करता था और परीक्षार्थियों से मनमानी रकम वसूल कर आर्थिक लाभ प्राप्त करता था.

इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. आयुष पांडे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन में टीमें गठित की गई थीं. प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

एसटीएफ और मंझनपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद आयुष पांडे को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement