यूपी के बस्ती जिले में एक शादी हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गई. पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव में विनय आनंद शर्मा नाम का युवक धूमधाम से दूसरी शादी करने पहुंचा था. दूल्हा जयमाल डालकर स्टेज पर बैठा ही था कि अचानक उसकी पहली पत्नी रेशमा अपने परिजनों के साथ पहुंच गई. उसके आते ही पूरे समारोह में हड़कंप मच गया.
रेशमा सीधे स्टेज पर चढ़ गई और एक एक करके अपनी शादी की तस्वीरें लोगों को दिखाने लगी. उसने कहा कि विनय ने उससे 30 मार्च 2022 को कोर्ट मैरेज की थी और बाद में परिवार वालों ने भी दोनों की शादी कराई थी. उसने यह भी आरोप लगाया कि विनय ने उसके खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए और उसके नाम से एक गाड़ी फाइनेंस पर ली.
शादी में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
रेशमा का कहना है कि दोनों के बीच कुछ विवाद जरूर हुआ था, लेकिन तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में विनय दूसरी शादी नहीं कर सकता. रेशमा ने बताया कि जैसे ही विनय की दूसरी शादी की जानकारी उसे मिली, वह तुरंत कार्यक्रम स्थल पहुंच गई और पूरे मामले का खुलासा किया.
मौके पर पहुंच पुलिस ने शादी रुकवाई
घटना बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शादी रुकवा दी. दूल्हा विनय वहां से बच नहीं सका और पुलिस उसे थाने ले आई. एडिशनल एसपी श्यामाकांत ने बताया कि पहली पत्नी ने लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया है कि उसका पति बिना तलाक के दूसरी शादी कर रहा था. दोनों पक्षों ने फिलहाल कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने तक शादी न करने पर सहमति जताई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है.