scorecardresearch
 

हत्या का खुलासा: फोन पर बात करती थी पत्नी, अवैध संबंधों के शक में पति ने उतारा था मौत के घाट

बाराबंकी में ब्लाइंड मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सेमरावा गांव में महिला की हत्या के पीछे उसका पति ही निकला. पत्नी के फोन पर बात करने से नाराज पति ने शक और गुस्से में उसका गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां थाना कोठी क्षेत्र के सेमरावा गांव में 10 अप्रैल को राजकुमारी नाम की महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. शुरुआत में मामला ब्लाइंड मर्डर का लग रहा था, जिसकी सूचना मृतका की मां गुलाब देई ने पुलिस को दी थी.

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद ली गई. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, शक की सुई मृतका के पति सूर्यलाल की ओर घूमी. पूछताछ में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या

पूछताछ में सामने आया कि राजकुमारी अक्सर फोन पर किसी से बात करती थी, जिससे उसका पति नाराज रहता था. आपसी झगड़े और शक ने इस हद तक गुस्सा बढ़ाया कि सूर्यलाल ने गला रेत कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी को मीरापुर स्थित एक ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है. इस घटना पर एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement