scorecardresearch
 

Basti: नकली सोना गिरवी रखकर दिया 1 करोड़ से ज्यादा का लोन, बैंक मैनेजर अरेस्ट, 35 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक मुथुट फिनकोप के क्षेत्रीय प्रबंधक निहाल अब्बास ने 12 मई को स्थानीय थाने तहरीर दी थी कि नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 के बीच शाखा प्रबंधक जयशंकर और कर्मचारियों की मिली भगत से नकली सोना गिरवी रखकर एक करोड़ 6 लाख 94 हजार 964 रुपये लोन दिया गया.

Advertisement
X
नकली सोना गिरवी रखकर दिया 1 करोड़ से ज्यादा का लोन
नकली सोना गिरवी रखकर दिया 1 करोड़ से ज्यादा का लोन

उत्तर प्रदेश के बस्ती से बैंक लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बैंक मैनेजर ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल मुथूट फिनकॉर्प गोल्ड लोन बैंक में तैनात मैनेजर ने नकली सोना गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लोगों को दिया. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बैंक में ऑडिट टीम ने बैंक में नकली सोना पड़ा देखा.  

इस फ्रॉड की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक जयशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बैंक कर्मियों की मिली भगत से 1.06 करोड़ रुपये का लोन दे दिया था. पुलिस ने ब्रांच मैनेजर सहित पांच स्टाफ और 29 ग्राहकों के खिलाफ केस दर्ज किया. 

नकली सोना गिरवी रखकर बांटा 1 करोड़ से ज्यादा का लोन

पुलिस के मुताबिक मुथुट फिनकोप के क्षेत्रीय प्रबंधक निहाल अब्बास ने 12 मई को स्थानीय थाने तहरीर दी थी कि नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 के बीच शाखा प्रबंधक जयशंकर और कर्मचारियों की मिली भगत से नकली सोना गिरवी रखकर एक करोड़ 6 लाख 94 हजार 964 रुपये लोन दिया गया. जब इस मामले पर ग्राहकों से संपर्क किया गया तो कोई भी शाखा में नहीं आया. जिसके बाद स्थानीय थाने में 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

पुलिस ने बैंककर्मी समेत 35 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस 

आरोपियों में अरुण श्रीवास्तव (क्षेत्रीय प्रबंधक), जयशंकर पाण्डेय (शाखा प्रबंधक), पलक श्रीवास्तव (स्वर्ण मूल्यांकन कर्ता), राघवेन्द्र सिंह (कार्यकारी ग्राहक सेवा) अर्पित त्रिपाठी (कार्यकारी ग्राहक सेवा) शिवान्तिका गुप्ता (कार्यकारिणी ग्राहक सेवा) व शिवम मिश्रा (कार्यकारी ग्राहक सेवा) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इस केस का मास्टरमाइंड शाखा प्रबंधक जयशंकर निवासी अमोल बुजुर्ग पोस्ट दुल्लहपुर थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर है, जिसे कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement