उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अधेड़ शख्स बीते 6 दिनों से लापता था. अब उसका सड़ा गला कंकाल पुलिस ने जंगल से बरामद किया है. बताया जा रहा कि बकरीद मनाने अपनी बहन के घर निकला अधेड़ लौटकर घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चल सका. पुलिस का कहना है कि जंगल में मिला शरीर देखकर लगता है कि शख्स की मौत किसी जंगली जानवर के नोंच नोंचकर खाने से हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के खुटला मुहल्ले के रहने वाले 45 साल के सेठ पुत्र रमजान बीते 6 दिन से लापता थे. मृतक के परिजन मोहम्मद नईम ने बताया कि वह बीते 5 जून को बकरीद के लिए बहन के घर गए थे. इसके बाद वे वहां से घर बताकर निकल गए, लेकिन घर नहीं आये. हम लोग खोजबीन करते रहे. मृतक पीपल के पत्तो को बेचकर अपना गुजारा करते थे, जिसकी वजह से परिजनों ने पूरे रास्ते के पीपल के पेड़ों के पास खोजबीन की.
अंत में एक पीपल के पेड़ के पास चप्पल मिल गयी, कुछ दूर पर कपड़े मिल गए और आगे ढूंढने पर जंगल मे कंकाल के रूप में लाश पड़ी मिली. शव में सिर्फ ढांचा दिखाई दे रहा था, पहचान की गई. पुलिस का कहना है कि मृतक नशे का आदि था. शव देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी जंगली जानवर ने नोचकर खाया हो, आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां खतरनाक जंगली जानवर रहते हैं. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
थाना कोतवाली नगर में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में कताई मिल के पीछे जंगल में पड़ा है. तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त 45 साल के सेठ पुत्र रमजान निवासी खुटला उ के रूप में हुई. जानकारी करने पर पता चला कि मृतक नशा करने का आदि था. फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके का गहनता से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.