उत्तर प्रदेश के बांदा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि तीनों बाइक सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में रोडवेज बस ने कुचल दिया. दोनों मृतक दूल्हे के जीजा बताए जा रहे हैं.
फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला जसपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां रामपुर गांव के रहने वाले अरुण की शादी 18 अप्रैल को थी. उसकी बारात पैलानी डेरा गई थी. शादी में शामिल होने दूल्हे के बहनोई उत्तम 38 वर्ष और श्रीपाल 35 वर्ष अपने भतीजे श्रीकेशन के साथ रामपुर गए थे.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...
शादी समारोह के बाद तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बांदा से उरई जा रही रोडवेज बस ने सामने से बाइक सवारों को कुचल दिया. सूचना लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब तक दूल्हे के दोनों जीजा की मौत हो गई थी. वहीं भतीजा बुरी तरह घायल है. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. मृतक उत्तम के तीन बेटियां और एक बेटा है. वहीं, श्रीपाल के दो बेटियां हैं.
एएसपी बांदा शिवराज ने बताया कि थाना जसपुरा क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि तीसरा व्यक्ति घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.