scorecardresearch
 

इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में लगी भीषण आग, फायर की 5 गाड़ियों ने पाया काबू; 60 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान

UP News: करीब दुकान का 50 से 60 लाख रुपए का सामान जल गया. भीषण आग के चलते बांदा बहराइच हाइवे बंद कर दिया गया है. भीषण आग को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास के घरों दुकानों में नजर रखी जा रही है.

Advertisement
X
दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था.
दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था.

UP News: बांदा के पॉश इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग तीन मंजिला इमारत तक पहुंच गई. अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. सूचना पर फायर की 5 गाड़ियों ने कई घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. 

दुकानदार के मुताबिक, करीब दुकान का 50 से 60 लाख रुपए का सामान जल गया. भीषण आग के चलते बांदा बहराइच हाइवे बंद कर दिया गया है. भीषण आग को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास के घरों दुकानों में नजर रखी जा रही है. मौके पर पहुंचे ADM राजेश कुमार और मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया. 

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुंआ इलाके की एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का है. जहां के रहने वाले अशोक कुमार पॉश इलाके में ही इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान लगाए हैं. अचानक रविवार रात शॉट सर्किट से दुकान में अचानक लग गई. दुकान में रखी केबलों से आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.

आसपास के घरों से लोग सड़क पर आ गए.भीषण आग के चलते रास्ता ब्लॉक करके फायर की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत से आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकानदार और चैयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि दुकान का लगभग 60 लाख का रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. प्रशासन ने मदद का भरोसा दिया है. 

Advertisement

ADM राजेश कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई है. मौके पर फायर टीम, पुलिस और राजस्व टीम मौजूद हैं. आग पर काबू किया जा रहा है. पूरी तरह से अलर्ट है. पीड़ित परिवार की हर सभव मदद की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement