उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 17 वर्षीय किशोर गोलू यादव की हत्या कर दी गई. वह अपने तीन दोस्तों के साथ फकरुराय टोला गांव में एक अंतिम संस्कार के बाद की रस्म में शामिल होने गया था. रात करीब एक बजे लौटते समय काली स्थान के पास उनका समूह घात लगाकर किए गए हमले का शिकार हो गया.
हमलावरों ने चाकू, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला किया. गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त गहन और चंदन घायल हो गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग 90 मिनट तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे बैरिया सर्किल अधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या
बलिया एसपी ओमवीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की निगरानी की. गोलू के भाई दिलीप यादव की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. इनमें टोला शिवन राय गांव के देवेंद्र सिंह, पवन सिंह, अमन सिंह, सोनू शाह और फकरुराय टोला के प्रकाश सिंह, विकास सिंह, और दीपांशु पासवान शामिल हैं.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
इसके साथ ही पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है.