राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य एवं कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी ने वाराणसी दौरे के दौरान पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जाते, इसलिए इसमें गठबंधन के तहत तालमेल बनाना थोड़ा कठिन होता है. जो लोग समर्थित उम्मीदवार के तौर पर लड़ना चाहते हैं, उनमें पार्टी के मेहनती और जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
दरअसल, जयंत चौधरी सोमवार को वाराणसी के आईटीआई करौंदी स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के निरीक्षण पर पहुंचे थे. उन्होंने वहां संस्थान की ट्रेनिंग और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में राष्ट्रीय लोक दल की अच्छी पकड़ है और पहले भी पंचायत चुनावों में मजबूत उपस्थिति रही है.
उन्होंने हवलदार यादव का उदाहरण देते हुए बताया कि वह कई बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और अध्यक्ष पद की दौड़ में भी शामिल हो चुके हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी जैसे दल पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, तो जयंत चौधरी ने कहा कि RLD ने पहले ही रणनीति तय कर ली है और संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़े जाएंगे.
अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार पर लगातार हमलों के संबंध में उन्होंने कहा कि अखिलेश विपक्ष में हैं, इसलिए उनके लिए बयान देना आसान है. लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार चला रहे हैं और जनता ने दोबारा उन पर भरोसा जताया है. योगी प्रदेश के युवाओं और विकास के प्रति बेहद गंभीर हैं.