लखनऊ सेना पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से झटका लगा है. हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने इस मामले में उन्हें कोई राहत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है.
राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत में परिवाद दाखिल किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सेना को लेकर अपमानजनक बयान दिया था. इस परिवाद पर सुनवाई करते हुए स्थानीय अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया था. राहुल गांधी ने इस समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें: 'PAK की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य इलाकों के लिए राहत पैकेज...', राहुल गांधी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने खुली अदालत में याचिका को खारिज करने का आदेश दिया. राज्य सरकार की ओर से पेश अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने याचिका का विरोध किया और कोर्ट को बताया कि विस्तृत आदेश सोमवार, 2 जून को जारी किया जाएगा.
क्या है मामला?
राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बयान में कहा था कि “चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीटते हैं और कोई सवाल नहीं करता.” इस टिप्पणी को लेकर उदय शंकर श्रीवास्तव नामक व्यक्ति ने लखनऊ की स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें: सावरकर मानहानि केस में राहुल गांधी ने जोड़ा गोडसे एंगल, दांव उलटा तो नहीं पड़ेगा?
शिकायत में इसे सेना का अपमान बताया गया. शिकायत पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन अब हाईकोर्ट ने न केवल उनकी याचिका को खारिज कर दिया, बल्कि कोई अंतरिम राहत देने से भी इनकार कर दिया.