scorecardresearch
 

UP: क्लास में चटाई बिछाकर सो गई टीचर, बच्चों से बारी-बारी कराया पंखा, वीडियो वायरल

अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कूल प्रिंसिपल चटाई बिछाकर सो रही है और बच्चों से पंखा करवा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महिला को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
क्लास में चटाई बिछाकर सोती महिला टीचर और पंखा हांकते बच्चे
क्लास में चटाई बिछाकर सोती महिला टीचर और पंखा हांकते बच्चे

यूपी के सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य राम भरोसे है. राज्य सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम उपाय किए जा रहे हैं. बावजूद इसके यहां सबकुछ शिक्षकों के मन मुताबिक ही चल रहा है. शिक्षकों का मन हुआ तो बच्चों को पढ़ाया, मन नहीं किया तो नहीं पढ़ाया. ऐसा हम अलीगढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल से आई वीडियो को देखकर रहे हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला टीचर स्कूल में चटाई डालकर सो रही है और बच्चों से पंखा हंकवा रही है. 

फर्श पर चटाई बिछा कर लेटी हुई है महिला शिक्षक


वायरल हो रहा वीडियो अलीगढ़ के धनीपुर ब्लॉक में स्थित गोकुलपुर प्राइमरी स्कूल का है.जहां क्लास के अंदर महिला टीचर फ़र्श पर चटाई बिछाकर आराम से सो रही है. साथ ही बच्चों से पंखा हंकवा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने शिक्षक और सिस्टम की खिंचाई कर दी. जिसके बाद आनन-फानन में ज़िले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही निकली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल डिंपल बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही सस्पेंशन अवधि तक उन्हें अतरौली ब्लॉक से अटैच कर दिया है.

यह भी पढ़ें: प्राइवेट लॉ कॉलेज में 'हिजाब' पहनने से रोके जाने पर महिला टीचर ने दिया इस्तीफा, मचा बवाल

Advertisement

महिला शिक्षक का पुराना वीडियो भी हो रहा है वायरल

स्कूल प्रिंसिपल डिंपल बंसल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बच्चों की छड़ी से पिटाई कर रही हैं. हालांकि, यह वीडियो एक वर्ष पुराना है. वहीं, मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर दी है. सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल रहे हैं. जिस वीडियो में महिला टीचर बच्चों की पिटाई कर रही है वह एक साल पहले का है. जबकि पंखा हंकवाने का वीडियो नया है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement