scorecardresearch
 

प्रेम, विश्वासघात और तंत्र-मंत्र ... ओह तबस्सुम! प्रेमी के लिए तुमने ये क्या कर डाला

घटना अलीगढ़ की है, जहां 29 जुलाई को यूसुफ अचानक लापता हो गया था. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. एक सप्ताह बीत जाने के बाद शव मिला तो पहचान करना भी मुश्किल हो गया था. शव को तेजाब से जलाया गया था, ताकि किसी भी तरह से चेहरा और पहचान मिटाई जा सके. जब पुलिस जांच ने गहराई पकड़ी तो सामने आया एक प्रेम, विश्वासघात और तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई रूह कंपा देने वाली साजिश का सच.

Advertisement
X
तबस्सुम और यूसुफ की शादी सात साल पहले हुई थी. (Photo: ITG)
तबस्सुम और यूसुफ की शादी सात साल पहले हुई थी. (Photo: ITG)

यूपी के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी हृदयविदारक वारदात सामने आई है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि सनसनी भी फैला दी है. यह कोई सामान्य घरेलू झगड़े की कहानी नहीं है, बल्कि एक पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की नृशंस हत्या कराने का मामला है, जो क्रूरता की हदें पार कर चुका है.

घटना अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र की है, जहां 29 जुलाई को यूसुफ नामक युवक अचानक लापता हो गया था. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब शव की हालत देखी गई तो शरीर की पहचान करना भी मुश्किल हो गया था. शव को तेजाब से जलाया गया था, ताकि किसी भी तरह से चेहरा और पहचान मिटाई जा सके. और तब, जब पुलिस जांच ने गहराई पकड़ी तो सामने आया एक प्रेम, विश्वासघात और तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई रूह कंपा देने वाली साजिश का सच.

29 जुलाई की सुबह, और यूसुफ का लौट कर न आना…

यूसुफ, उम्र करीब 32 वर्ष, पेशे से मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. रोज की तरह 29 जुलाई की सुबह भी वह घर से काम के लिए निकला था. लेकिन उस दिन शाम तक न लौटने पर परिवार चिंतित हो गया. मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आने लगा. पहले तो सोचा गया कहीं काम में व्यस्त होगा, लेकिन रात बीतने के बाद अगले दिन छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. शुरुआत में पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिले. यूसुफ का कोई दुश्मन नहीं था, न कोई आर्थिक विवाद. लेकिन जब एक सप्ताह बाद कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में ईंट-भट्टों के पास एक अधजला शव बरामद हुआ, तब मामला एक नई दिशा में मुड़ गया.

Advertisement

शव की पहचान, और एक पिता का टूटता भरोसा

ढोलना थाना पुलिस को पास के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि ईंट-भट्टों के बीच झाड़ियों में से बदबू आ रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो जो दृश्य सामने था वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था. एक युवक का शव, जिसके हाथ रस्सियों से बंधे थे, पेट फटा हुआ था और शरीर का ऊपरी हिस्सा तेज़ाब से झुलसा हुआ था. कीड़े शरीर को घुन की तरह खा रहे थे. शव की हालत ऐसी थी कि उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी. लेकिन जब पुलिस ने शव की फोटो और पहनावे के आधार पर छर्रा थाने से गुमशुदा युवक की जानकारी मांगी, तो यूसुफ का नाम सामने आया. यूसुफ के पिता भूरे खां ने शव को देखकर ही पहचान लिया और वहीं टूट पड़े. लेकिन इसके बाद जो उन्होंने पुलिस को बताया, वो एक साजिश की शुरुआत का सिरा बन गया.

मेरे बेटे को उसकी बीवी तबस्सुम और उसके प्रेमी दानिश ने मारा है

यह शब्द यूसुफ के पिता भूरे खां के हैं, जो उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में कहे. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें बहू तबस्सुम के व्यवहार पर शक था. वह मोबाइल पर ज़्यादा वक्त बिताने लगी थी, अक्सर घर में झगड़े होते रहते थे. कई बार वह यूसुफ को बिना बात के लड़ाई में उकसाती थी. शक तब गहरा हुआ जब यूसुफ की मौत के बाद उनकी बहू घर से लापता हो गई. उसका मोबाइल भी बंद हो गया. साथ ही, दानिश नाम का युवक, जो पहले कभी घर आता-जाता था, वह भी उसी दिन से गायब था.

Advertisement

एक कमरा, और उसमें छिपा ‘जादू-टोने’ का राज

भाई ने जब यूसुफ के घर की तलाशी ली, तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. यूसुफ के भाई आमिर के अनुसार, तबस्सुम के कमरे से ताबीज़, पर्चियां, बादाम, खजूर और काले धागे मिले. इन सबका इस्तेमाल आमतौर पर टोने-टोटकों में होता है. कुछ पर्चियों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा था, और कुछ पर तबस्सुम और यूसुफ के नाम के साथ कुछ अनजान चिन्ह बने थे. परिवार का आरोप है कि तबस्सुम ने यूसुफ को अपने वश में रखने के लिए ये टोटके किए, ताकि उसका प्रेम-प्रसंग दानिश के साथ बेरोकटोक चलता रहे. लेकिन जब बात नहीं बनी, तब उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यूसुफ की हत्या की योजना रची.

पुलिस की जांच में खुलते राज…

DSP अलीगढ़ धनंजय सिंह ने इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, 29 जुलाई को यूसुफ की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. बाद में कासगंज जिले में एक शव मिला जिसकी पुष्टि यूसुफ के रूप में की गई. जांच में सामने आया कि यूसुफ की पत्नी तबस्सुम का प्रेम संबंध दानिश नामक युवक से था. दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. फिलहाल तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. सूत्रों के मुताबिक, तबस्सुम ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने माना कि वह यूसुफ से परेशान थी, और दानिश के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. लेकिन तलाक या अलगाव की जगह उसने हत्या का रास्ता चुना.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement