scorecardresearch
 

अलीगढ़ के होटल में 8 दिन से बंधक थीं दो नाबालिग बहनें... दिल्ली से बहला-फुसलाकर लाया था जफर नाम का आरोपी

यूपी के अलीगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक होटल में दो नाबालिग बहनों को आठ दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. पुलिस का कहना है कि जफर नाम का एक युवक दोनों को बहला-फुसलाकर पहले दिल्ली और फिर अलीगढ़ लाया था. मामला तब खुला जब बड़ी बहन किसी तरह होटल से भागकर अपनी मां के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने छोटी बहन को होटल से सकुशल बरामद कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने बंधक लड़की को होटल से किया बरामद. (Photo: Screengrab)
पुलिस ने बंधक लड़की को होटल से किया बरामद. (Photo: Screengrab)

अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में मथुरा बाईपास रोड पर एक होटल में दो नाबालिग लड़कियां 8 दिन से बंधक थीं. जब ये मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने होटल के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, होटल वेलनेस में जफर नाम के व्यक्ति ने दो नाबालिग सगी बहनों को पिछले 8 दिन से बंधक बनाकर रखा हुआ था. किसी तरह मौका पाकर एक लड़की होटल से निकल गई और अपनी मां के पास पहुंच गई. लड़की ने मां को पूरी बात बताई. इसके बाद महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने तुरंत होटल में छापा मारकर महिला की छोटी बेटी को बरामद कर लिया, दोनों लड़कियों का मेडिकल कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा दे घर बुलाया, बंधक बनाया... 3 महिलाओं संग बलात्कार, 62 साल का आरोपी गिरफ्तार

लड़कियों की मां ने बताया कि बेटियां लापता थीं. आज जैसे-तैसे बड़ी बेटी ने होटल से निकलकर घर पहुंचकर पूरी बात बताई. जफर नाम का युवक लालच देकर और बहला-फुसलाकर दोनों को यहां से दिल्ली ले गया था. इसके बाद वह अलीगढ़ आकर होटल में रुका और दोनों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा. इस मामले में पुलिस फिलहाल होटल मैनेजर से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ASP मयंक पाठक ने बताया कि रोरावर थाना इलाके के एक होटल में दो नाबालिग बहनों को बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस ने होटल के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों नाबालिग बहनों को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement