scorecardresearch
 

जीते हुए सांसदों से मिलेंगे SP चीफ, अखिलेश के दिल्ली जाने या लखनऊ में रहने पर भी होगा फैसला

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज लखनऊ में पार्टी के नए सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे. इस बैठक में इस पर भी चर्चा होगी कि अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे या वो दिल्ली में लोकसभा में पार्टी का प्रमुख चेहरा होंगे. बता दें कि इस चुनाव में सपा को राज्य की 37 सीटों पर जीत मिली है.

Advertisement
X
akhilesh yadav
akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रचंड जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सभी नवनिर्वाचित पार्टी सांसदों के साथ लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में मीटिंग करने जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है.

पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद राजीव राय, आरके चौधरी, रामभुआल निषाद, अवधेश प्रसाद एक दिन पहले ही एसपी कार्यालय पहुंचे और अखिलेश यादव को जीत की बधाई दी.

आज पार्टी मुख्यालय में सभी नए सांसद एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपने-अपने क्षेत्र में कैसे काम करेंगे और जनता के मुद्दों को सड़क से संसद तक कैसे ले जायेंगे, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी के मुताबिक इस मीटिंग में लोकसभा में अखिलेश यादव के पार्टी प्रतिनिधित्व पर भी फैसला होगा. 

सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता होंगे या पार्टी के लिए अगली बड़ी लड़ाई, 2027 के विधानसभा चुनाव का नेतृत्व करने के लिए यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता बने रहेंगे इस पर भी चर्चा की जाएगी.

बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार सभी नवनिर्वाचित सांसद पार्टी कार्यालय में जुटेंगे. वहीं एक दिन पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में यूपी की कुछ सीटों पर प्रशासनिक गड़बड़ी का आरोप लगाया था और कहा था कि वो इंडिया ब्लॉक के हारे हुए उम्मीदवारों को सम्मानसद की उपाधि से सम्मानित करेंगे.

Advertisement

क्या शिवपाल बनेंगे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष?

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीते हैं. अब वो यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहेंगे या दिल्ली जाएंगे इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि 2027 तक जब तक उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं होते तब तक अखिलेश संसद में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे. 

ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नेता कौन होगा इसे लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है. पार्टी के भीतर दूसरी चर्चा यह भी है कि अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट से चुनाव कौन लड़ेगा. साथ ही क्या शिवपाल यादव को विधायक दल का नेता बनाया जाएगा? चूंकि, शिवपाल अब विधायक दल में सबसे वरिष्ठतम सदस्य हैं इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा सकता है. फिलहाल, इसपर आखिरी फैसला अखिलेश ही लेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement