scorecardresearch
 

आगरा में पैराशूट प्रशिक्षण के दौरान हादसा, वायुसेना के वारंट ऑफिसर की मौत

यूपी के आगरा में वायुसेना के एक वारंट ऑफिसर की मौत हो गई. दरअसल पैराशूट प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान वारंट अधिकारी मंजूनाथ का पैराशूट समय पर नहीं खुल सका, जिससे वह नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए एयरफोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. उनके साथ अभ्यास कर रहे 11 जवान सुरक्षित नीचे उतर आए थे.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

भारतीय वायुसेना के एक वारंट अधिकारी की शुक्रवार को आगरा में पैराशूट प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वारंट अधिकारी मंजूनाथ का पैराशूट समय पर नहीं खुल सका, जिससे वह नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

11 जवान सुरक्षित उतरे, एक की दर्दनाक मौत

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विंग कमांडर रोहित दहिया के नेतृत्व में कुल 12 प्रशिक्षु जवानों ने सुबह 8:30 बजे भारतीय वायुसेना के एक विमान से छलांग लगाई. इनमें से 11 जवान सुरक्षित उतर गए, लेकिन वारंट अधिकारी मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुल पाया, जिसके कारण वह सीधा गेहूं के खेत में गिर पड़े.

घटना के तुरंत बाद वायुसेना के अन्य जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायल मंजूनाथ को आगरा एयरफोर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारंट अधिकारी मंजूनाथ कर्नाटक के रहने वाले थे और आगरा एयरफोर्स बेस में तैनात थे. उनके आकस्मिक निधन पर वायुसेना के अधिकारियों और सहकर्मियों ने दुख जताया है.

मलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने पुष्टि की कि घटना की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें पंचनामा और पोस्टमार्टम शामिल हैं. अब आगे की जांच के लिए वायुसेना और पुलिस अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement

वायुसेना करेगी घटना की विस्तृत जांच

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, भारतीय वायुसेना ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि तकनीकी खराबी के कारण पैराशूट नहीं खुला या फिर कोई अन्य कारण जिम्मेदार था.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement